आज अख़बार में खबर आयी है ,
आसाराम की नपुंसकता की जाच करवाई है ,
रिपोर्ट एकदम सटीक आयी है ,
उन्होंने इस उम्र में 'महापुरुष' की उपाधि पाई है |
तभी एक सुजाव मेरे जहन में आया ,
मैंने संसद में एक बिल चर्चा के लिए लाया ,
सभी सांसदों की 'देश के प्रति नपुंसकता' की जाच कराये ,
तभी उन्हें टिकट दी जाये |
मेरे विरोध में सभी पक्षोने नारा लगाया ,
तब मैंने उन्हें जाच का मतलब समजाया ,
मै बोल -
पाकिस्तान पहेले दूर से गोलीबारी करता था ,
वो भारत के सरहदों में घुसने डरता था ,
पर अब तो वो आतंकी तांडव करता है ,
जवानों के सर काटने को भी नहीं डरता है |
चीन तो उससे भी आगे है ,
पाकिस्तान को देखकर उसके अरमा भी जागे है ,
उसने तो पहेली ही बार में कब्जे की ठान ली ,
भारत भूमि को अपनी जहागीर मान ली ,
इने देखकर मायंमार (बर्मा) भी आया आगे ,
और बेशर्मी से लगा वो अपना हक़ जताने |
अब तुम ही बताओ जब इतना सब हो रहा ,
हर भारत वासी अपना सब्र खो रहा ,
क्या अब भी तुम्हे सरकार की नपुंसकता का ,
एहसास नहीं हो रहा ?
इसी लिए इस बिल को पारित कराओ ,
अब तो अपना सोया पुरुषार्थ जगाओ ,
वोट की लालच में देश ना बिक्वाओ ,
अब भी वक़्त है प्यारे संभल जाओ ,
नहीं तो पडोसी मुल्क हमपर हावी होगे ,
तब कहा से तुम अपनी पुरुषार्थ की गवाही दोंगे ?
डॉक्टर सुनील अग्रवाल
No comments:
Post a Comment