मोदी का सपना अगर हमें सच कर दिखाना है ,
तो हम सभी को मतदान करने जरूर जाना है ,
मोदी को जिताकर घराने का राजस्व मिटाना है ,
और फिर हमें भारत का खोया सम्मान भी तो वापस लाना है |
मै ये नहीं कहता मोदी एकदम कुछ कमाल कर देंगा ,
एक रात में ही इस देश का निहाल कर देंगा ,
पर वो देशहित में कुछ ऐसे निर्णय तो लेंगा ,
जो सरकार के मूकबधिर पुतले से बेहतर होगा |
बड़े बड़े अर्थशास्त्री कुर्सी पर होकर विराजमान ,
मैडम की सुनकर करते है पार्टी हित में काम ,
फ़ूड सिक्यूरिटी बिल की वजह से देश चूका रहा दाम ,
रुपैये की खस्ता हालत से देश हुआ बदनाम |
सब जानते है आताकियो का देश में साया है ,
खौफ का माहौल देश के भीतर बाहर छाया है ,
ऐसे में ये शेरदिल इंसान सामने आया है ,
पाक को उसकी औकात दिखाने का मंसूबा बनाया है |
हमारी बहन बेटिया हो सकती है सुरक्षित ,
लव जिहाद से भी हम होजायेगे अलिप्त ,
बल्तकरियो के लिए कड़ी शिक्षा होगी पारित ,
मोदी को पियम बनाने में ही है देश का हित |
मॉडल के तौर पर गुजरात है सामने ,
इस आदमी की विकासशीलता को पहचानने ,
लांछन लगाते है कुछ दल लोगो के सामने ,
दरअसल उन्हें अपनी कुर्सी जाती नजर आ रही
नमो के लोकप्रियता के सामने |
चलो किसी पार्टी ने अब ये कदम उठाया है ,
राजघराने का वर्चस्व मिटाने उसे लाया है ,
अब हम लोगो को भी मन बनाना है ,
देश में प्रगति के लिए नमो को
प्रधानमंत्री पद पे चुन के लाना है |
डॉ सुनील अग्रवाल
2 comments:
You have beautifully presented the situation.I agree with your views.
THANKS SANGEETA
Post a Comment